कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज बब्बर, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, तारिक अनवर, सुबोध कांत सहाय, निखिल कुमार, अजय कपूर, अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रेमचंद मिश्रा, कौकब कादरी और आनंद माधव जैसे नेताओं की मौजूदगी में बदलाव पत्र जारी करते हुए नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के अपने बदलाव पत्र के लिए सबके दिल की आवाज सुनी है। नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासन में बिहार को गहरी चोटें लगी हैं कांग्रेस अपने बदलाव पत्र के माध्यम से उन चोटों पर मरहम लगाएगी।
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि 15 वर्षों में बिहार की गरिमा को नीतीश कुमार ने काफी ठेस पहुंचाई है। महागठबंधन उस गरिमा को वापस लाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि बिहार अपराध से मुक्ति चाहता है। प्रदेश सस्ती बिजली, पानी चाहता है। बदहाली की जंजीरें तोडऩा चाहता है। उन्होंने कहा कांग्रेस अपने बदलाव पत्र में 12 बड़े निर्णय लेकर आई है।
Leave a Reply