कोरोना संक्रमण का खौफ लोगो को परेशान कर रहा है।* सही जानकारी के अभाव में मानसिक रोग से भी ग्रसित हो रहे है। इस तरह के भयावह स्थिति को देखते हुए सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर जो राष्ट्रीय स्तर की एक गैर सरकारी संस्था है,जिसके नेशनल कोऑर्डिनेटर इरफान अहमद साहेब एवं वॉलिंटियर कोऑर्डिनेटर आमिर जमाल साहेब हैं उनके ही सहयोग से एक हेल्प डेस्क प्रतापगंज प्रखंड के *चिल्ड्रेन च्वाइस पब्लिक स्कूल, सुरजापुर* में लगाया गया है, जिसका मुख्य उदेश्य लोगो में बढ़ते कोरोना तथा ब्लैक/ व्हाइट फंगस के प्रति जागरूकता, बचाव, और बिहार सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन की जानकारी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मध्यम से इनके पदाधिकारियों एवं वोलंटियर्स द्वारा दिया जा रहा है।
एस. बी. एफ. के इस हेल्प डेस्क के माध्यम से कोरोना से संबंधित किट वितरण, ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल चेकिंग, शरीर ताप मापन, हैंड एंड बॉडी सेनिटाइजेशन तथा मास्क, सैनिटाईजर के साथ साथ जरूरत मंद लोगों के बीच फूड किट का भी वितरण किया जा रहा है।
एस. बी. एफ. बिहार राज्य कोऑर्डिनेटर मो. जुल्फेकार ने बताया कि यह हेल्प डेस्क अगले सात दिनो तक या जरूरत पड़ने पर आगे भी अलग अलग जगहों पर इसे लगाया जा सकता है साथ ही साथ लोगों से अपील भी किए की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस हेल्प डेस्क का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
*इस विषम परिस्थिति* में भी समाज के कुछ लोग इस हेल्प डेस्क में अपना बहुमूल्य समय दे रहे हैं उसके लिए सभों का दिल से आभार।
*प्रतापगंज क्षेत्र* में भी यह एक विकराल रूप ले चुका है इस से दिल बहुत आहत होगया है, लेकिन करे तो करे क्या जो संभव हो सका मानव सेवा के लिए उसे करने का प्रयास किया हूं।उसके लिए आपसे भी सहयोग की आशा करता हूं और एक निवेदन भी करना चाहता हूं की इस त्रासदी में जो बन सके मानवता के सहयोग के लिए वो जरूर करें।
निशा कुमारी, मंजर हबीब, पप्पु भगत, डा. अब्दुल कादिर, रामप्रवेश पासवान, शगुफ्ता जया, राजेश कुमार पाण्डेय, आसिया खान, सलाहुद्दीन अंसारी, गोपाल झा, गुलाम रसूल, समीद, मनोज कुमार यादव, यासिर, अजीजुल्लाह, इत्यादि का योगदान इस कार्य में सराहनीय रहा है।
Leave a Reply