बिहार सुपौल– प्रतापगंज प्रखंड के सुखानगर गांव मे 2 साल बच्ची के साथ गांव के ही एक दरिंदा ने बालात्कार किया ,बच्ची के परिवार के लोग पडोस मे शादी मे गये हुये थे। ये खबर आग के तरह गांव मे फेल गया। प्रदेश युवा महासचिव(जदयू) पूर्व उपप्रमुख अमोल भारती ने वरीय अधिकारियों से बात किये और घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस प्रशासन और वरीय अधिकारी भी घटना स्थल पे पहुंच कर करवाई करते हुये अपराधी को पकड़ा। बच्ची का हालत गंभीर है । बच्ची का अभी इलाज चल रहा है। प्रदेश युवा महासचिव(जदयू) पूर्व उपप्रमुख अमोल भारती ने कहा बच्ची को इंसाफ मिले । आपराधी को ऐसी सजा मिले की ये घटना समाज मे दोबारा न हो। ग्रामीण मे आक्रोश है।
गुरुवार 17-Feb- 2022 की देर शाम पीड़िता के घर पहुंचे पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कही। पीड़ित परिजनों के घर पहुंच स्थिति से अवगत हुए। घटना से आहत सुप्रीमो ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की। वहीं सांसद ने घटना के शिकार मासूम के उपचार हेतु तत्काल सहायता के मद्देनजर उनके स्वजन को सहायतार्थ राशि भेंट कर न्याय व हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
Leave a Reply