मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव में नामांकन करने वालों में पूर्व मंत्री, निवर्तमान व पूर्व विधायक तथा सांसद की पुत्री समेत अन्य शामिल हैं। अधिकतर उम्मीदवार करोड़पति हैं। शिक्षा में कोई स्नातक तो कोई एमबीए की डिग्री वाले है। लेकिन एक ऐसे भी उम्मीदवार है, जो नौंवी पास है। गहने व लाइसेंसी आर्म्स के कई प्रत्याशी शौकीन है। नामांकन के दौरान शपथ पत्र में दिए गए जानकारी के अनुसार निम्न उम्मीदवारों के ब्योरा इस प्रकार है।
नौवीं पास पूर्व मंत्री के पास करोड़ों की संपत्ति
बोचहां से राजद के उम्मीदवार रमई राम 77 साल के हैं। नौंवी पास हैं। पूर्व मंत्री रह चुके हैं। दो मामले इन पर दर्ज हैं। हाथ में नकद ढाई लाख रुपये है। बैंक खाते में करीब 48 लाख जमा है। एक चारपहिया वाहन है। गहने के शौकीन पूर्व मंत्री के पास पंद्रह लाख का सोना व दो किलो चांदी है। कुल संपत्ति 4.70 करोड़ रुपये है।
Leave a Reply